श्री काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पुजारियों के वेशभूषा में तैनात हुए पुलिसकर्मी, जाने इसकी वजह...

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आय दिन हो रहे श्रद्धालुओं संग दुर्व्यवहार की घटना को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बाबा के गर्भगृह में पुलिसकर्मियों को पुजारियों के वेशभूषा में तैयार किया है.

श्री काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पुजारियों के वेशभूषा में तैनात हुए पुलिसकर्मी, जाने इसकी वजह...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आय दिन हो रहे श्रद्धालुओं संग दुर्व्यवहार की घटना को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बाबा के गर्भगृह में पुलिसकर्मियों को पुजारियों के वेशभूषा में तैयार किया है. पुलिसकर्मी अब श्रद्धालुओं का स्वागत हर-हर महादेव से करेंगे.

पहले दिन का यह बदलाव श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छा रहा. सीपी मोहित अग्रवाल के निर्देश के बाद बुधवार से धाम क्षेत्र में इसकी पहल शुरू हो गई. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुजारी के वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया था. पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने निर्देश के अनुसार बुधवार से इसकी शुरुआत भी कर दी. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए पुजारी के वस्त्र में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. धाम में आने वालों के लिए भी यह एक नया प्रयोग था.

गर्भगृह में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी पुजारी के वेश में लगाई गई है. उनके सहयोग में एक-एक महिला व पुरुष पुलिसकर्मी सादे वेश में भी तैनात किए गए हैं. छह साल पहले 2018 में गर्भगृह में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए धोती और कुर्ता का ड्रेसकोड लगाया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद इसे बदल दिया गया.

मंगलवार को सीपी ने धाम में निरीक्षण के बाद इसके निर्देश दिए थे. इसके तहत अब पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. वीवीआईपी आगमन के दौरान श्रद्धालुओं को धक्का मारकर नहीं हटाएंगे. उन्हें नो टच पालिसी का पालन करना होगा.