चोरों ने खंगाल दिया मकान: परिवार गया था पुस्तैनी गांव, जांच में जुटी पुलिस...

पुलिस के रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए चोर लगातार चुनौती दे रहे है. चोर बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है.

चोरों ने खंगाल दिया मकान: परिवार गया था पुस्तैनी गांव, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस के रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए चोर लगातार चुनौती दे रहे है. चोर बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. पुस्तैनी गांव झारखंड गए हृदय प्रताप देव के अशोकपुरम कॉलोनी (लंका) में स्थित मकान को चोरों ने खंगाल दिया है. पीड़ित का कहना है की करीब 70 लाख के गहने और एक लाख रुपए नगद चोर समेट ले गए है.

पीड़ित हृदय प्रताप ने बताया कि 20 मार्च को होली की छुट्टी होने की वजह से पूरे परिवार सहित वह अपने पुस्तैनी गांव झारखंड गए हुए थे. बुधवार की देर रात करीब 2 बजे वह अशोकपुरम घर पहुंचे. मेन गेट का ताला खोलकर जैसे ही अंदर देखा तो ताला टूटा था, उसके बाद वह अपने मां के कमरे में गए वहां का दरवाजा टूटा देख सन्न रह गए. उसके बाद छत पर बने अपने भाई के कमरे में गए. जिसकी दो वर्ष पहले ही शादी हुई है, उनके कमरे का भी समान अस्त व्यस्त देखकर दंग रह गए. पीड़ित ने बताया कि मां के कमरे में पुस्तैनी गहनों के अलावा बहन के शादी के लिए गहना इकट्ठा हो रहा था चोर सब समेट ले गए. इसके अलावा दो वर्ष पूर्व हुए भाई की शादी में मिले गहने भी चोर उठा ले गए है. कुल मिलाकर चोरों ने करीब 70 लाख रुपए के गहने समेट ले गए है, इसके अलावा चोर नगदी भी पार कर दिए है.

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने रात में ही पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर स्थानीय लंका पुलिस पहुंची. गुरुवार सुबह चौकी प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की. कॉलोनी में घूमने वाले कुछ नशेड़ियों पर पुलिस को संदेह है, इसके आलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है.