आकांक्षा दुबे प्रकरण: पुलिस टीम की दबिश जारी, अभिनेत्री का मोबाइल उगल सकता है राज...

सारनाथ के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या प्रकरण में पुलिस की टीमें दबिश दें रही है. पुलिस को उम्मीद है की मृतका का मोबाइल फोन राज उगल सकता है.

आकांक्षा दुबे प्रकरण: पुलिस टीम की दबिश जारी, अभिनेत्री का मोबाइल उगल सकता है राज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड प्रकरण में अब भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. आत्महत्या के दुष्प्रेषण के आरोप में दर्ज हुए मुकदमें के बाद दोनों ने अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गए है. उधर दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई है. जो वाराणसी, आजमगढ़ और बिहार में मंगलवार को पूरे दिन सारनाथ पुलिस टीम ने वाराणसी के टकटकपुर स्थित समर सिंह के फ्लैट और आजमगढ़ स्थित पैतृक आवास पर भी दबिश दी. पुलिस दोनों के करीबियों पर भी नजर बनाए हुए है. सारनाथ पुलिस की माने तो समर सिंह व संजय सिंह के रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी जा रही है. एक टीम बिहार भी भेजी गई है.

सतर्कता से पुलिस कर रही जांच

हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अपना हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है. सारनाथ पुलिस ने आकांक्षा दुबे के मोबाइल नंबर से कॉल डिटेल रिपोर्ट (CDR) मंगवा ली है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सीडीआर में आरोपियों के जिक्र के सुराग मिले है. हालांकि पुलिस को उम्मीद है की आकांक्षा दुबे का मोबाइल फोन कई राज उगल सकता है. अब पुलिस मोबाइल को लखनऊ स्थित विधि अनुसंधान प्रयोगशाला भेजेगी. उधर  प्रकरण में मंडुआडीह के एक क्लब में साथ में अभिनेत्री के साथ पार्टी करने वाले दंपति, कार से छोड़ने वाले युवक को पुलिस ने बयान दर्ज कर छोड़ दिया है.