हिन्दूवादी नेता अरुण पाठक के घर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का नोटिस...
भेलूपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को हिन्दूवादी नेता और अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अरुण पाठक के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को हिन्दूवादी नेता और अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अरुण पाठक के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की है. कुर्की की नोटिस के अनुसार अभियुक्त छह महीने से फरार चल रहा है और न्यायालय में आत्मसमर्पण भी नहीं कर रहा है. यह आदेश 27 जनवरी को जारी हुआ है.
दूसरी तरफ, भेलूपुर पुलिस की इस कार्रवाई को अरुण पाठक ने निराधार बताया है. उनके अनुसार, मुकदमा संख्या 287/2022 में विपक्षी कौस्तुभ त्रिपाठी की एफआईआर को हाईकोर्ट ने बीते 30 सितम्बर 2022 को रद्द कर दिया था. अरुण पाठक ने आरोप लगाया है कि भेलूपुर पुलिस ने लोअर कोर्ट को संज्ञान में न रखकर यह आदेश जारी करवाया है. पुलिस को मुझसे व्यक्तिगत रंजिश है, इसीलिए बार-बार असंवैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कौस्तुभ त्रिपाठी के खिलाफ लैपटॉप चोरी और अन्य अपराधों के बाबत मैंने बीते 2020 में ही एक एफआईआर लिखवाई थी. पुलिस ने लैपटॉप भी बरामद किया था.