दूसरे दिन भी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: 405 शराबी, 74 मनचले अरेस्ट, 183 गाडियां सीज...

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार दूसरे दिन भी चेकिंग अभियान जारी रहा.

दूसरे दिन भी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: 405 शराबी, 74 मनचले अरेस्ट, 183 गाडियां सीज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार दूसरे दिन भी चेकिंग अभियान जारी रहा. कमिश्नरेट के सभी नौ सर्किल में एसीपी के साथ थानेदार, चौकी प्रभारी और दरोगा सड़कों पर उतरे और व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस चेकिंग का असर अब दिखने लगा है. मंगलवार को पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर अंगूर की बेटी का लुत्फ उठाने वालों को भी कानून का पाठ पढ़ाया.

पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पुलिस ने 405 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को पकड़ा. इसके साथ ही मनचलों के विरुद्ध चले अभियान में 74 लोगों को पकड़ा गया. बिना नंबर की 183 गाड़ियों को पकड़कर सीज की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 847 लोगों पर कार्रवाई की गई. इसके अलावा 1247 वाहनों का चालान किया गया.