झंडा दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने सेट किया टारगेट, अफसरों संग बैठक में निकाय चुनाव को लेकर की चर्चा...

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश ने पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक कर आगामी दिनों के लिए टारगेट सेट किया. इस दौरान उन्होंने आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की.

झंडा दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने सेट किया टारगेट, अफसरों संग बैठक में निकाय चुनाव को लेकर की चर्चा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस झंडा दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में झंडारोहण के बाद राजपत्रित अधिकारियों संग पुलिस कमिश्नर ने बैठक आहूत की. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने आगे आने वाले समय के लिए टारगेट तय किया.बैठक में पुलिस कमिश्नर ने वाराणसी के पुनर्गठन (वाराणसी ग्रामीण के विलय) के पश्चात कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सामने आ रही समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया. समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित तीनों जोन के डीसीपी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी. पुलिस कमिश्नर ने आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारियों के सम्बन्ध में भी विस्तार से वार्ता की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन  आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी समेत अन्य राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे.