बम ब्लास्ट 15वीं बरसी पर अधिवक्ताओं ने कचहरी में मृत साथियों को दी श्रद्धांजलि...

15 वर्ष पूर्व कचहरी परिसर में हुए बम ब्लास्ट की बरसी पर घटना में शहीद अधिवक्ताओं को बुधवार को बनारस बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

बम ब्लास्ट 15वीं बरसी पर अधिवक्ताओं ने कचहरी में मृत साथियों को दी श्रद्धांजलि...

वाराणसी,भदैनी मिरर। 15 वर्ष पूर्व कचहरी परिसर में हुए बम ब्लास्ट की बरसी पर घटना में शहीद अधिवक्ताओं को बुधवार को बनारस बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ताओं ने शहीद अधिवक्ताओं के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। 

इस दौरान बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने कहा की आज से 15 वर्ष पूर्व 23 नवंबर 2007 में कचहरी परिसर में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था। इस हृदयविदारक में सैकड़ों लोगों ने अपनी जाने गवाई थी। उनमें ज्यादातर हमारे अधिवक्ता बंधु थे। उन्होंने बताया की घटना के 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अपराधियों को ढूंढ नहीं पाई हैं। घटना के गुनाहगार आज भी सीखचों के बाहर घूम रहे हैं। जो की निंदनीय है। इसके लिए हम कई बार शासन प्रशासन को पत्रक भी दे चुके हैं। उन्होंने बताया की आज भी परिसर में हम अधिवक्ताओं की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। जो भी जांच मशीन लगी है परिसर में वह खराब है। इसके अलावा आने जाने वालों की कोई जांच नहीं की जाती। कोई भी परिसर में आ जा सकता है। 15 वर्ष पूर्व भी हमारी सुरक्षा भगवान भरोसे थी और आज भी है।

वही वर्तमान महामंत्री अनूप कुमार सिंह ने कहा की कचहरी में हुए घटना बहुत ही निंदनीय थी। हम सरकार और आमजन से भी अपील करते हैं की ऐसी घटनाएं कारित करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।