CP की क्राइम मीटिंग: थाने का पुलिसकर्मी मिला भ्रष्टाचार में लिप्त तो थानेदार की भी होगी जिम्मेदारी, यह गलती की तो होगी निलंबन की कार्रवाई...
पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल ने शनिवार को क्राइम मीटिंग लेकर मातहतों के पेंच कसे. शनिवार को पुलिस कमिश्नर के तेवर तल्ख रहे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल ने शनिवार को क्राइम मीटिंग लेकर मातहतों के पेंच कसे. शनिवार को पुलिस कमिश्नर के तेवर तल्ख रहे. बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि यदि थाने के किसी भी पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके साथ थानाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी होगी. पुलिस कमिश्नर ने बैठक में साफ कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए सभी थानाध्यक्ष अपनी सीयूजी फोन खुद रिसीव करें. साथ ही कमिश्नरेट के सभी अधिकारी व थानाध्यक्ष दिन में 2 घण्टे "जनता दर्शन" कार्यक्रम हेतु आवंटित करें. जनता से अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी अब दंडित होंगे. डीजीपी के निर्देश को बताते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुगम यातायात को प्राथमिकता पर रखते हुए अतिक्रमण व अवैध स्टेण्ड संचालकों पर कार्यवाही करें.
असामाजिक तत्वों पर हो कड़ी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि चुनाव संपन्न होने के बाद थानाध्यक्ष और राजपत्रित अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ काम करें. उन्होंने साफ कहा कि बीट प्रणाली का प्रभावी क्रियान्वयन कर महिला सिपाहियों को भी शामिल किया जाए. पुलिस कमिश्नर ने दो टूक शब्दों में कहा कि आगामी दिनों में बकरीद और प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन होना है. सभी थाना प्रभारी अशांति फैलाने व असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही हो. उनकी सतत निगरानी करते हुए हिस्ट्रीशीट खोली जाये.
महिला अपराध पर हुई ढिलाई तो होगा निलंबन
पुलिस कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि लगातार शिकायत आ रही है कि महिला सम्बन्धित अपराध में थानाध्यक्ष ढिलाई बरत रहे है. अब आगे से यदि लापरवाही बरती गई तो निलम्बन की कार्यवाही हो. उन्होंने अपराध की समीक्षा करते हुए कहा कि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र हो. पेंडेंसी शून्य किया जाए. उन्होंने कहा कि त्रिनेत्र अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने का अभियान पुनः आरम्भ होगा. प्रत्येक दरोगा के पास उसका परफॉर्मेंस रजिस्टर हो जिससे उनके कार्यों का मूल्याकन हो सके. थाना प्रभारी ड्यूटी पर जाने से पहले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करें. बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.