देर रात सारनाथ थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण: फैंटम, पीआरवी और जोनल अफसर को भी किया चेक...

पुलिस कमिश्नर वाराणसी मुथा अशोक जैन ने देर रात सारनाथ थाने का निरीक्षण करने के साथ ही शहर का भ्रमण कर पुलिसकर्मियों की सतर्कता देखी.

देर रात सारनाथ थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण: फैंटम, पीआरवी और जोनल अफसर को भी किया चेक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन गुरुवार देर रात करीब एक बजे शहर के रात्रि भ्रमण पर निकले. पुलिस बल की सतर्कता का निरीक्षण करने निकले पुलिस कमिश्नर भ्रमण के दौरान अचानक सारनाथ थाने जा धमके. देर रात पुलिस कमिश्नर को थाने पर देख हड़कंप मच गया. सभी पुलिसकर्मी अपने को एक्टिव दिखाने में जुट गए.

पुलिस कमिश्नर भ्रमण के दौरान रास्ते में मौजूद फैण्टम, पी.आर.वी. पर तैनात पुलिसकर्मियों व जोनल चेकिंग के अफसरों की सतर्कता देखी. भ्रमण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने फैण्टम और पी.आर.वी. के वाहनों एवं उनके संचार माध्यमों के सम्बन्ध में सभी से वार्ता की और उनके रूट चार्ट के सम्बन्ध में भी जानकारी ली. पुलिस कमिश्नर ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया.

पुलिस कमिश्नर ने थाना सारनाथ पर मौजूद सन्तरी ड्यूटी, महिला हेल्प डेस्क को भी चेक किया. पुलिस कमिश्नर ने थाना क्षेत्र घटित होने वाले अपराध, अपराध का तरीका, अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी एवं उन पर
प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया. थाना सारनाथ में विवेचनाधीन अभियोग के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सारनाथ को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने शातिर एवं अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर गैंगेस्टर या गुंडा की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया. पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को यथाशीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए है.