पुलिस व सर्विलांस टीम ने 4 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, अपहृत नाबालिक बालक किया गया सकुशल बरामद

थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी बसंत लाल विश्वकर्मा का नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा का 1 दिन पूर्व अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण कर लिया गया।और फोन से बच्चे को छोड़ने के नाम पर ₹20 लाख की फिरौती मांगी गई।

पुलिस व सर्विलांस टीम ने 4 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, अपहृत नाबालिक बालक किया गया सकुशल बरामद

अलीनगर- थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी बसंत लाल विश्वकर्मा का नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा का 1 दिन पूर्व अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण कर लिया गया।और फोन से बच्चे को छोड़ने के नाम पर ₹20 लाख की फिरौती मांगी गई। जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर बच्चे का अपहरण हो जाने के संबंध में लिखित तहरीर करते हुए कार्रवाई करने का मांग किया। जिसके बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई। वहीं पुलिस ने 24 घंटे में अपहरणकर्ताओं को खोज निकाला और अलीनगर थाना क्षेत्र के शाहुपुरी बगीचे के पास से अपहरणकर्ता गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृत बालक विशाल विश्वकर्मा को सकुशल बरामद कर लिया। जिसका खुलासा एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर किया। वही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने एवं 24 घंटे के अंदर अपहृत बालक को सकुशल बरामद करने वाली टीम को एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा बधाई देते हुए ₹25000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना निवासी बसंत लाल मौर्य के पुत्र को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। जब तक आसपास के लोग समझ पाते तब तक कार से अपहरणकर्ता बालक को लेकर फरार हो गए। जिसके बाद बसंत लाल विश्वकर्मा ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही बच्चे को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। दिनदहाड़े बालक का अपहरण हो जाने की सूचना के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। छानबीन के दौरान सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने अलीनगर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुरी बगीचे के पास से कार में सवार चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बउरी गांव निवासी मनीष कुमार, मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के बरी सलाहपुर गांव निवासी इंद्रजीत पासवान, मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के बरी सलाहपुर गांव निवासी शुभम मौर्य, तथा मिर्जापुर जनपद के बारी सलाहपुर गांव निवासी रोहित कुमार नामक चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने अपहृत बालक को भी सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बरामद किया। वही अपहरणकर्ताओं के पास से लाल रंग की मारुति वैन भी बरामद की गई।जिस संबंध में स्थानीय कोतवाली में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वही एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश किया। वही गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को एसपी अंकुर अग्रवाल ने ₹25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक गंगाधर मौर्य, उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्र, कांस्टेबल पंकज मिश्रा, कांस्टेबल सुधाकर मिश्रा, के अलावा सर्विलांस टीम में सर्विलांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव कांस्टेबल नीरज मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय