#Photos: जमकर बरसे बादल देखें शहर का हाल, गर्मी और उमस से राहत, इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना...

#Photos: जमकर बरसे बादल देखें शहर का हाल, गर्मी और उमस से राहत, इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। समय से पहले मानसून ने दस्तक दी तो उमस और गर्मी से राहत मिल गई। वाराणसी सहित पूर्वांचल में मानसून का असर दिखने लगा। सोमवार की सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश हुई। बारिश ने न केवल शीतलता प्रदान की बल्कि शहर जलमग्न हो गया।


आमतौर ओर 20 से 25 जून के बीच पूर्वांचल में आने वाला मानसून इस बार समय से पहले आ गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि समय से पहले मानसून आ गया है तो इस बार मानसून में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। बीते 24 घंटे में पारा दो से तीन डिग्री तक गिरा है। मौसम विज्ञानियों ने इस पूरे सप्ताह मानसूनी सक्रियता का अंदेशा जताया है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में लगातार तापमान में कमी का दौर भी आएगा। 


मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से ही इस बार मानसून ने समय से पूर्व पूर्वांचल में दस्तक दे दी है। बताया कि करीब बीस साल बाद इस तरह की स्थिति हुई है, जब 15 जून से पहले मानसून आया हो।  जिस तरह से तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है, और मानसून ने दस्तक दे दी है, उस हिसाब से 20 जून से पहले ही अच्छी बारिश भी हो सकती है।


जलमग्न हुआ शहर

मानसून की पहली बारिश में ही शहर वाराणसी जलमग्न हो गया। सीवर चोक हो गए तो नाले ओवरफ्लो होने लगे। नगर निगम के तैयारियों की कलई खुल गई। मौसम वैज्ञानिकों की बात भी सही हुई तो भारी बारिश के कारण शहर के हालात और भी खराब होंगे।