IP मॉल के सामने पठान मूवी का हुआ विरोध, बोले लोग- सस्ती लोकप्रियता के लिए हिंदुओं की भावना से कर रहे खिलवाड़...
वाराणसी में पठान मूवी का विरोध जारी है. इस बीच लोगों ने कहा की सस्ती लोकप्रियता के लिए हिंदुओं की भावना से बॉलीवुड खिलवाड़ कर रहा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पठान मूवी देखने जहां एक तरह दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे है वहीं, दूसरी ओर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को सिगरा स्थित आईपी मॉल के सामने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया. पूर्व घोषित कार्यक्रम होने के कारण सिगरा पुलिस सुबह से ही तैनात थी. इस दौरान आईपी मॉल के समाने संगठन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए पठान मूवी का विरोध किया.
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक विकास ने कहा की पठान मूवी जो सनातन संस्कार का अपमान कर रही है उसको हरगिज नहीं चलने देंगे. यह मूवी हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. आईपी मॉल सिगरा में तीन-तीन शो चल रहा है, धर्म की राजधानी काशी में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विकास ने कहा की पठान मूवी कोई अच्छा कारोबार नही कर रही है. उसे एक विशेष समुदाय के लोग देख रहे है. पीआर एजेंसी इसको प्रमोट कर रही है. फिल्म मेकर कंपनी का शेयर भी गिरा है.
बॉलीवुड अपनी सस्ती लोकप्रियता के कारण फिल्म के कुछ ऐसा डालते है जिससे हिंदुओं की भावना आहत हो और फिर हंगामा करवाकर पब्लिसिटी करते है, उसके बाद बवाल होने के बाद उसे हटा देते है. तो हिंदू समाज इतना कमजोर नहीं है जो हर बार अपना अपमान सहे.