पीएम मोदी का 20 अक्टूबर को काशी दौरा, सीएम योगी आज तैयारियों जायजा लेने आयेंगे वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले है. इस दौरे की आधिकारिक सूचना पुलिस और प्रशासन को मिल चुकी है

पीएम मोदी का 20 अक्टूबर को काशी दौरा, सीएम योगी आज तैयारियों जायजा लेने आयेंगे वाराणसी

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले है. इस दौरे की आधिकारिक सूचना पुलिस और प्रशासन को मिल चुकी है. इसी क्रम में पीएम के काशी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे.

सीएम योगी का हेलिकॉप्टर दोपहर चार बजे पुलिस लाइंस के हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे और शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री भारत सेवाश्रम संघ में मां दुर्गा की पूजा करेंगे और महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित करेंगे. इसके बाद वे सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे, जहां 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री उद्घाटन करने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद, मैदागिन स्थित टाउनहॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. रात आठ बजे ककरमत्ता स्थित स्पोर्ट्स फिटनेस जोन का दौरा करेंगे, जिसका लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे. मुख्यमंत्री रात को सर्किट हाउस में रुकेंगे.


बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वाराणसी का दूसरा दौरा होगा. पीएम 20 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे और स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, शंकर नेत्रालय का भी लोकार्पण करेंगे. जनसभा को भी संबोधित करने की संभावना है.प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर की सुबह काशी से रवाना हो जाएंगे.

आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रण

आईआईटी-बीएचयू के 28 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाने की योजना बनाई जा रही है. प्रधानमंत्री को इसके लिए आमंत्रण भेजा जाएगा. आठ साल पहले भी प्रधानमंत्री बीएचयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रह चुके हैं।