PM मोदी के मन की बात में 'ऑक्सीजन फेरीवाला', जाने कौन और कब किया था शुरु...

PM मोदी के मन की बात में 'ऑक्सीजन फेरीवाला', जाने कौन और कब किया था शुरु...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना के संक्रमण काल में ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार को देखते हुए बीएचयू के चिकित्सकों द्वारा शुरु किए गए अनूठी पहल 'ऑक्सीजन फेरीवाला' का पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ की। रविवार को अपने मन की बात में वह कोरोना वारियर्स की सराहना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  अपने जान की परवाह किये बगैर काशी के डॉक्टरों ने मरीजों की सेवा की। घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाया, ये काबिल-ए-तारीफ है।


बीएचयू के जुनूनी चिकित्सकों ने अपनी पहल को ‘ऑक्सीजन फेरीवाला’ नाम दिया था। दरअसल, महामारी के वक्त ज़ब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहें थे, उस दौर में बीएचयू के डॉक्टरों ने कोविड के खिलाफ एक अनोखी जंग छेड़ी। बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय नाथ मिश्र, डॉ. अभिषेक पाठक आदि चिकित्सकों ने गांव-गांव संदिग्ध कोरोना रोगियों की पहचान करने की मुहिम शुरू की थी। ऑक्सीमीटर, थमार्मीटर जैसे उपकरणों और दवाओं के साथ बीएचयू के डॉक्टरों की टीम बनारस के गांवों में पहुंची रही। यह टीम बनारस के डाफी, रमना गांव में घर-घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच करते और संदिग्ध रोगियों को दवाएं देते थे।


बीएचयू के डॉक्टरों की इस मुहीम की खूब प्रशंसा भी हुई थी। डॉक्टरों की कोशिश, सोशल मीडिया से लेकर अख़बार के पन्नों की सुर्खियां बनी। शायद यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र के डॉक्टरों की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। मोदी ने अपने बहुप्रतिक्षित मन की बात कार्यक्रम में न सिर्फ ऑक्सीजन फेरीवाला मुहिम का जिक्र किया बल्कि उसे चलाने वाले डॉक्टरों को असली वॉरियर भी बताया।