CM योगी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गंगा के महाआरती का हुआ आयोजन, बुल्डोजर रहा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अस्सी घाट पर दैनिक गंगा महाआरती का आयोजन किया गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति और हिन्दू युवा वाहिनी महानगर वाराणसी के तत्वाधान में मां गंगा की महाआरती कराई गई। आरती के साथ रंगोली के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को जन्मदिवस की बधाई दी गई और मां गंगा से उनकी दीर्घायु की कामना की गई।
बुल्डोजर बना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण
आरती के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरती में बुल्डोजर भी मंगवाया। बुल्डोजर को सजाया गया और अपराधियों के प्रति लगातार हो रही कार्रवाई पर धन्यवाद देते हुए कहा की बाबा का बुल्डोजर न रुके इसके लिए गंगा मईया से प्रार्थना की गई। अस्सी घाट पर बुलडोजर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का विषय बना रहा।
आरती के पश्चात अस्सी घाट पर प्रतिदिन की भांति सैकड़ों असहाय लोगों को भोजन का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से घाट के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्रा और हिंदू युवा वाहिनी के महानगर मंत्री अभिषेक गोलू श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संयोजन किया।