संवेदनशील क्षेत्रों में एडिशनल सीपी सुभाष चन्द्र दूबे ने किया पैदल गश्त, दिया यह सख्त निर्देश...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वाराणसी आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह लाइट मोड पर है. उच्चाधिकारी सड़क पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं तो सभी क्षेत्रों के होटल और रेस्टोरेंट को चेक किया जा रहा है.

संवेदनशील क्षेत्रों में एडिशनल सीपी सुभाष चन्द्र दूबे ने किया पैदल गश्त, दिया यह सख्त निर्देश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 5 जून को वाराणसी आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एक ओर जहां होटल, सराय और रेस्टोरेंट की भरपूर चेकिंग चल रही है तो दूसरी ओर पुलिस के उच्चाधिकारी सड़कों पर गश्त करके ड्यूटी चेक कर रहे है। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध सुभाष चन्द्र दुबे शनिवार की शाम सड़कों पर उतरकर संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी। 

वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए  दिए यह दिशा निर्देश

  • राष्ट्रपति के आगमन के दौरान रुट व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे।
  • वीवीआईपी मुवमेंट के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्थाएं न होने पाए।
  • प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष स्वयं अपने क्षेत्र के रुट पर लगी ड्यूटियां चेक कर लेंगे।
  • संवेदनशील अथवा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाकर हर सूचनाओं को गंभीरता से लें।
  • जब तक वीवीआईपी अपने गंतव्य को रवाना नहीं हो जाते तब तक ड्यूटियां अपने स्थान पर बनी रहे।