सावन का पहला सोमवार : महादेव की नगरी काशी में दिखी गंगा- जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल, मुस्लिम बंधुओं ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
सावन के पहले सोमवार पर महादेव की नगरी काशी में गंगा- जमुनी तहजीब की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली. यहां मुस्लिम भाइयों ने श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के पहले सोमवार पर महादेव की नगरी काशी में गंगा- जमुनी तहजीब की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली. यहां मुस्लिम भाइयों ने श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
हाथों में तिरंगा लिए मुस्लिम बंधु ने कांवरियों का स्वागत करते दिखाई दिए.इस अद्भुत पल को जिस किसी ने भी देखा उसने इसकी तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस दौरान भारत माता की जय और हर- हर महादेव के जयघोष सुनाई दिया.
बता दें कि, सावन के पहले सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक के लिए रविवार देर रात से ही कांवड़ियों की कतार लगी रही. श्रद्धालु भोर से ही भगवान शिव के कपाट खुलने का इंतजार करते रहे. जैसे ही महादेव की मंगला आरती के लिए कपाट खुले भक्त 'हर-हर महादेव' के गगनचुंबी जयघोष से पूरा इलाका शिवमय हो गया है.
भोर में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. अफसरों ने भक्तों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जाना. उन्हें बताया कि मंदिर प्रशासन की ओर से सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक सावन के पहले सोमवार को छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं के विश्वनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है. उधर, शाम में होने वाले विशेष शृंगार में बाबा के चल प्रतिमा का शृंगार होगा.