थाना दिवस पर अफसरों ने सुनी फरियाद: भूमि विवाद पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण के निर्देश...

थाना दिवस  पर शनिवार को थाना राजातालाब व मिर्जामुराद पर पुलिस उपायुक्त (DCP) गोमती ज़ोन और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने जनता की फरियाद सुनी.

थाना दिवस पर अफसरों ने सुनी फरियाद: भूमि विवाद पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। थाना दिवस  पर शनिवार को थाना राजातालाब व मिर्जामुराद पर पुलिस उपायुक्त (DCP) गोमती ज़ोन और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने जनता की फरियाद सुनी. राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए. डीसीपी ने कहा की किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. थानेदार यह सुनिश्चित करें की थाना दिवस पर आए सभी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके.

वहीं पुलिस उपायुक्त (DCP) वरुणा जोन आरती सिंह ने समाधान दिवस पर थाना चोलापुर पर सुनवाई की तो थाना शिवपुर पर नायब तहसीलदार सदर ने फरियादियों की फरियाद सुनी.  डीसीपी वरुणा ज़ोन ने प्रभारी निरीक्षक चोलापुर के साथ थाने पर उपस्थित दरोगाओं को निर्देशित किया कि थाना दिवस पर प्राप्त समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के अन्दर किया जाय तथा जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं सम्बन्धित विभाग उच्चाधिकारीगण कार्यालय के माध्यम से निस्तारण करायें. थाना चोलापुर के अभिलेखों, रजिस्टर व कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए साफ- सफाई उच्च कोटि का रखने हेतु निर्देशित किया. साथ ही साथ थाने के अभिलेखों के रख रखाव के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये गये. नायब तहसीलदार सदर ने थानाध्यक्ष शिवपुर के साथ थाना शिवपुर में थाना दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं को सुना और सम्यक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें आने पर उनका संज्ञान लेते हुए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर निस्तारण करने और साथ ही अवैध कब्जा होने का प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधित के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये.