विदेश भेजने के बाद कंसल्टेंसी कंपनी ने युवकों को ठगा, पीड़ितों ने सिगरा थाने पर दी तहरीर...
सिगरा थाना अंर्तगत महमूरगंज स्थित एक कंसलटेंसी कंपनी द्वारा युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थाना अंर्तगत महमूरगंज स्थित एक कंसलटेंसी कंपनी द्वारा युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। शनिवार को दर्जनों युवक जब उड़ान कंसलटेंसी के दफ्तर पहुंचे तो ताला बंद मिला. जिसके बाद युवक वहीं हंगामा काटने लगे. सूचना मिलने पर नगर निगम चौकी के कार्यवाहक प्रभारी पहुंचे और युवकों को थाने ले गए. युवकों ने सिगरा पुलिस को तहरीर दी है.
बाबूसराय निवासी मोहम्मद मुकीम ने बताया की महमूरगंज स्थित एक होटल में उड़ान कंसल्टेंसी का ऑफिस खोल कर सैकड़ों युवकों को कनाडा का वीजा दिलाने और वहाँ नौकरी दिलाने के नाम पर कंपनी की ओर से पासपोर्ट समेत अन्य कागजात जमा करा कर पैसे लिए गए. आरोप है की कंसल्टेंसी कंपनी वालों ने किसी से 40, किसी से 50 तो किसी से 55 हजार रुपये लिए है. अभ्यर्थी जब दफ्तर पहुंचे तो ताला लगा देख उनके होश उड़ गए. युवकों ने बताया कि कंपनी द्वारा लगभग 250 से 300 युवकों से ठगी की गई है. सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया की युवको की तहरीर पर छानबीन शुरु कर दी गई है. कंपनी के कर्ताधर्ताओं के बारे में पता लगाया जा रहा है. जांचोपरांत युवकों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.