अधिवक्ताओं के कोपभाजन का ओपी राजभर हुए शिकार, धक्कामुक्की और गाली-गलौज का आरोप...

अधिवक्ताओं के कोपभाजन का ओपी राजभर हुए शिकार, धक्कामुक्की और गाली-गलौज का आरोप...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सातवें चरण के लिए हो सोमवार को हुए नामांकन में जबरदस्त हंगामा हुआ। सोमवार को ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे शिवपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अरविंद राजभर का अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध किया।  नामांकन कर बाहर निकले डॉ. अरविंद राजभर ने आरोप लगाया कि ओपी राजभर को हत्या की धमकी दी गई। डॉ अरविंद राजभर संग भी धक्कामुक्की, गाली गलौज हुआ है। आरोप ये भी है धक्कामुक्की और गालीगौज करने वाले बीजेपी समर्थक थे। घटना के बाद मौजूद पुलिस अफसरों ने मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया। 

बता दें कि नामांकन बैरिकेडिंग के समीप पहले से ही अधिवक्ता लामबंद थे। वह ओपी राजभर द्वारा बीजेपी को लेकर दिये जा रहे भाषण से नाराज थे। जैसे ही ओपी राजभर नामांकन के लिए पहुंचे अधिवक्ता जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। 

ओपी राजभर ने कहा कि यह बीजेपी की बौखलाहट है। उनकी हताशा और निराशा है, जिस तरह का प्रदर्शन आज भाजपा ने प्रस्तुत किया है वो भाजपा की हताशा है। ये ओमप्रकाश राजभर से इतना बौखलाए हुए लोग हैं कि ये कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया  कि वो सभी प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान भरपूर सुरक्षा मुहैया करवायें।