नगर निकाय: नगर निगम में तीसरे राउंड में BJP प्रत्याशी 18,187 मतों से आगे, तो गंगापुर में भी BJP की बढ़त...
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निकाय वाराणसी और नगर पंचायत गंगापुर के प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल चुका है. नगर निकाय वाराणसी के तीन राउंड का रुझान आ गया है, जबकि नगर पंचायत गंगापुर के चार चक्रों के मतगणना का रुझान जनता के बीच आ गया है.
तीसरे राउंड की मतगणना के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह से 18,187 मतों से आगे चल रहे है. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव को 11214 वोट मिले है.
तीसरे राउंड की मतगणना का परिणाम में अनिल श्रीवास्तव (कांग्रेस)-11214, अशोक तिवारी( भारतीय जनता पार्टी)-37425, ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-19238, शारदा टंडन (आप)-903, सुभाष चंद माझी (बहुजन पार्टी)-4167,आनंद कुमार तिवारी (सु भा स पा )-1205, ओम प्रकाश चौरसिया (निर्दलीय शंख)-363, दीपक लाल (निर्दलीय हल)-265, वीरेंद्र कुमार गुप्ता (निर्दलीय सीतारा)-564, शमशेर खान (निर्दलीय शहनाई)-207, हरीश मिश्रा (निर्दलीय वायुयान)-499 और नोटा को 576 मिले है.
गंगापुर अध्यक्ष पद के लिए चौथा चक्र की मतगणना हो चुकी है.गीता देवी (समाजवादी पार्टी) 785, स्नेहलता सेठ (बीजेपी) 932, संगीत ( कांग्रेस) 562, पुष्पा (आम आदमी पार्टी) 05 और नोटा को 3 मत मिले है. चौथे चक्र की मतगणना के बाद बीजेपी की स्नेहलता 147 वोटों से सपा प्रत्याशी गीता देवी से आगे चल रही है।