प्रसव के वक्त माँ थी कोविड़ निगेटिव, पैदा हुई नवजात पाई गई पॉजिटिव, MS बोले यह कोई असामान्य बात नहीं...

प्रसव के वक्त माँ थी कोविड़ निगेटिव, पैदा हुई नवजात पाई गई पॉजिटिव, MS बोले यह कोई असामान्य बात नहीं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ भर्ती होने से पहले सभी नियमों का पालन कराते हुए जांच की गई तो मॉ कोविड़ निगेटिव पाई गई, लेकिन जब नवजात ने जन्म लिया तो वह कोरोना से संक्रमित पाई गई है। यह  मामला सामने आने के बाद परिजन हैरान है। इधर इस बात की जानकारी के बाद हर कोई इसको लेकर चर्चा कर रहा है। 

मिली जानाकरी के मुताबिक मूल रूप से चंदौली के सेमरा की निवासी महिला सुप्रिया प्रजापति(26) वाराणसी में कैंट इलाके में रहती है। डिलिवरी के लिए परिजनों ने महिला को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 24 मई को उसका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। आईएमएस बीएचयू के एमआरयू लैब से उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। 25 मई को दोपहर एक बजे डिलिवरी हुई तो एक बच्ची को जन्म दिया। नियमानुसार बच्ची की सैंपलिंग 25 मई को हुई तो उसकी रिपोर्ट 26 मई को पॉजिटिव आई है।

हालांकि डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची अभी मां के साथ है और बिल्कुल स्वस्थ्य है। इस बारे में सुप्रिया प्रजापति ने बातचीत में बताया कि वह कभी कोरोना संक्रमित नहीं रही हैं और न उसके परिवार में किसी को कोरोना हुआ है। अब बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो भी हैरान हैं।


चिकित्साधीक्षक सर सुंदरलाल अस्पताल प्रो. के. के. गुप्ता ने कहा है कि यह कोई असामान्य घटना नहीं है। परिणाम आरटीपीसीआर परीक्षणों की विशिष्टता और संवेदनशीलता पर निर्भर करते हैं।