आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में हुआ मेगा प्लेसमेंट का आयोजन, 500 युवाओं ने लिया हिस्सा...

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी (रामनगर) में रविवार को मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया.

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में हुआ मेगा प्लेसमेंट का आयोजन, 500 युवाओं ने लिया हिस्सा...

वाराणसी। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी (रामनगर) में रविवार को मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, अध्यक्ष रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन दयाशंकर मिश्र, महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय तथा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माँ सरस्वती के मूर्ति पर पुष्पांजली अर्पित कर किया. उसके बाद मंचासीन मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया. सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं ने कुलगीत प्रस्तुत किया. महाविद्यालय की निदेशक प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने मंचासीन अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.

इसके पश्चात कैम्पस प्लेसमेंट की संयोजक डॉ. सुनीति गुप्ता ने आये हुए अभ्यर्थियों को कम्पनियों तथा बैंको के बारे में परिचित कराया. मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का विधिवत शुभारम्भ किया. दयाशंकर मिश्र ने आये हुए अभ्यर्थियों को इण्डस्ट्रियल स्टेट रामनगर में इंटर्नशिप हेतु प्रोत्साहित किया. इस मेगा कैम्पस प्लेसमेंट में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों एवं बैंक तथा होटलों में चेतमणि आर्नामेण्ट, पिनेक्कल इन, महिन्द्रा फाइनेन्स, ब्रासिंग इण्डस्ट्रीस, इमार्टिस लर्निंग, एचडीएफसी बैंक, उत्कर्ष फाइनेंस, हाईटेक सर्विसेज, एक्सिस बैंक, एम०टी० हैपेन एण्ड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, आईसीआईसीआई बैंक, उजाला हॉस्पिटल, रामाडा होटल इत्यादि बेरोजगार लगभग 500 युवक एवं युवतियों ने मेगा प्लेसमेंट में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रहलादघाट की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय तथा डोमरी शाखा की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, ग्राम प्रधान सेमरा गुलाब सोनकर, मोनालिसा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.