ई-रिक्शा चालकों के लिए बनाए गए रुट मैप का अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन ने किया बहिष्कार, कहा- रुट नहीं, यह लूट है...

वाराणसी में यातायात विभाग की तरफ से ई-रिक्शा चालकों के लिए एक रुट मैप बनाया गया, जिसे बिना किसी आधिकारिक घोषणा और बातचीत के लागू करने की कोशिश यातायात पुलिस के द्वारा की जा रही है. इसका अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन ने बहिष्कार किया है.

ई-रिक्शा चालकों के लिए बनाए गए रुट मैप का अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन ने किया बहिष्कार, कहा- रुट नहीं, यह लूट है...

वाराणसी/भदैनी मिरर। वाराणसी में यातायात विभाग की तरफ से ई-रिक्शा चालकों के लिए एक रुट मैप बनाया गया, जिसे बिना किसी आधिकारिक घोषणा और बातचीत के लागू करने की कोशिश यातायात पुलिस के द्वारा की जा रही है. इसका अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन ने बहिष्कार किया है.

रुट नहीं, यह लूट है

यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि यातायात विभाग के द्वारा बनाया गई यह रुट की व्यवस्था नहीं बल्कि लूट की व्यवस्था है. इससे ई-रिक्शा चालकों की आय ठप्प पड़ जाएगी और चालक अपनी बैंक लोन की किश्त नहीं दे पाएगा. जिसकी वजह से बेरोजगारी और गरीबी बढ़ेगी, जिससे चालकों में आत्महत्या की प्रवृत्ति जन्म लेगी. गरीबी और बेरोजगारी के दबाव में बहुत से चालक अपराध और नशे के रास्ते पर चले जाएंगे.

कलर के हिसाब से रूट होंगे तय 

यातायात प्रशासन की ओर से 27 जुलाई को ई-रिक्शा चालकों के लिए बनारस में चलने के लिए  रुट बनाए गए हैं, जिसमें लाल, पीला, हरा, आसमानी और बैगनी, लाल कलर है और क्यूआर वाले ई रिक्शा जैतपुरा, आदमपुर और कोतवाली क्षेत्र में चलेंगे. पीला कलर का क्यूआर ई रिक्शा चेतगंज, सिगरा, दशाश्वमेध, चौक व लक्सा क्षेत्र में चलेंगा. हरे कलर का क्यूआर वाला ई रिक्शा चालक भेलूपुर थाना क्षेत्र में चलेंगा. आसमानी कलर का क्यूआर रिक्शा लंका, चितईपुर थाना क्षेत्र में चलेंगा.

चालकों को किस्त देने में हो रही कठिनाई 

चालकों का कहना है कि इस महंगाई मे पहले से ही हमारी किस्त दे पाने में मुश्किल का सामना करना पड रहा. इसलिए सभी लोग इस रुट का बहिष्कार करेंगे और बुधवार को बड़ी संख्या में यातायात विभाग पाण्डेयपुर वाराणसी पहुंच कर विरोध दर्ज कराएंगे. अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन महात्मा गांधी जी के रास्ते पर चलते हुए असहयोग आंदोलन करने के लिए विवश होगा.
 
ये पदाधिकारी रहे शामिल 

यूनियन के सभी पदाधिकारियों बबलू अग्रहरि, जुबेर खान बागी, अशोक सेठ, शशिकांत गुप्ता, विकास कुमार, विक्की, विशाल, श्याम, अमित दत्ता, विजय जायसवाल, विश्वजीत, प्रशांत पाठक ने मजबूत आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया.