महिला को बहलाकर आभूषण की टप्पेबाजी करने वाले गिरफ्तार, उत्तराखंड के दो आरोपियों से 6 लाख के गहने बरामद

तंत्र-मंत्र और ज्योतिषी की बातें कहकर महिलों को बातों में फंसाते हुए किसी प्रियजन के मौत की बात कहकर टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपियों को चेतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महिला को बहलाकर आभूषण की टप्पेबाजी करने वाले गिरफ्तार, उत्तराखंड के दो आरोपियों से 6 लाख के गहने बरामद

वाराणसी,भदैनी मिरर। तंत्र-मंत्र और ज्योतिषी की बातें कहकर महिलों को बातों में फंसाते हुए किसी प्रियजन के मौत की बात कहकर टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपियों को चेतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 6 लाख रूपये के टप्पेबाजी के आभूषण भी बरामद किये गये. घटना का खुलासा एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने अपने कार्यालय में किया. बताया कि यह सफलता चेतगंज इन्स्पेक्टर डा० आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम को मिली है. 

एसीपी ने बताया कि 9 जुलाई को मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्ध महिला को पिपलानी कटरा के पास उसके बेटे की मौत की बात करके सभी आभूषण उतरवाकर एक रूमाल में रखवा लिया और धोखा करते हुए आभूषण वाली रूमाल की जगह छोटे छोटे पत्थर रखा हुआ रूमाल पीड़िता को पकड़ा दिया. एफआईआर के बाद चेतगंज पुलिस ने दरोगा अभिषेक कुमार त्रिपाठी, दरोगा सुफियान खान, दरोगा पार्थ तिवारी, सिपाही अभ्युदय सिंह और सर्विलांश से कांस्टेबल अश्वनी सिंह को लगाया गया. टीम ने उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के गदरपुर के ठंढानाला गुलरभोज निवासी सैफ अली और मुजाहिर को गिरफ्तार किया है. 

एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से टप्पेबाजी के करीब छह लाख रुपये मूल्य के गहने जिसमें 1 चेन लाकेट के संग, 4 कंगन, 2 अंगूठिया, 2 चांदी अंगूठियां, 2 कान के टापस, 2 टापस कान बांधने वाली जंजीर, एक काली बैग और 62 नग बरामद किया गया है. एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार सैफ अली का पुराना आपराधिक इतिहास है. सैफ के ऊपर गोरखपुर के कैंट थाने में 2, गाजियाबाद कमिश्नरेट के इन्द्रापुरम ट्रांस हिण्डन थाने में 3 और वाराणसी के चेतगंज में 1 कुल 6 मुकदमें दर्ज है. जबकि मुजाहिर हुसैन पर चेतगंज का पहला आपराधिक मुकदमा है.