गाजीपुर में बड़ा हादसा: हाईटेंशन की चपेट में आने से कई लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने लिया घटना का संज्ञान...

गाजीपुर के मरदह में बड़ा हादसा हुआ है. बारात लेकर जा रही बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से बस धू-धूंधकर जल गई है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। गाजीपुर के मरदह में बड़ा हादसा हुआ है. बारात लेकर जा रही बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से बस धू-धूंधकर जल गई है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 10 लोगों के मौत की खबर है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है, साथ ही रेस्क्यू के निर्देश जारी किए है.

अपुष्ठ खबरों के अनुसार 25 लोग हादसे का शिकार हो गए हैं. बस शादी समारोह से लौट रही थी. मौके पर जिले के डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं. बस मऊ के कोपागंज से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी. इस दौरान कच्चे रास्ते से आ रही थी बस के साथ हादसा हो गया. बस में 35 से अधिक लोग सवार थे.

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री  ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.