वाराणसी में बोले MP के सीएम मोहन यादव, आप मोदी को जिताइए काशी- अयोध्या और उज्जैन के बाद अब मथुरा में भी...

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने रोहनियां विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर हमला बोला. सीएम मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस को यह नहीं पता चलता, आज तक वह राम मंदिर दर्शन करने‌ नहीं पहुंचे. पीएम उज्जैन आए महाकाल के धाम को भव्य बनाया. इसलिए आप को कहता हूं आप भी आइए हम सबका स्वागत करेंगे. 

वाराणसी में बोले MP के सीएम मोहन यादव, आप मोदी को जिताइए काशी- अयोध्या और उज्जैन के बाद अब मथुरा में भी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने रोहनियां विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर हमला बोला. सीएम मोहन यादव ने कहा, कांग्रेस को यह नहीं पता चलता, आज तक वह राम मंदिर दर्शन करने‌ नहीं पहुंचे. पीएम उज्जैन आए महाकाल के धाम को भव्य बनाया. इसलिए आप को कहता हूं आप भी आइए हम सबका स्वागत करेंगे. 

मोहन यादव ने कहा मोदी सरकार उज्जैन, चित्रकूट सहित जहां-जहां भगवान ने चरण रखा वहां-वहां तीर्थ क्षेत्र बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप मोदी को जिताइए. काशी, अयोध्या और उज्जैन के बाद अब मथुरा में भी आनंद आएगा. उन्होंने कहा सरकार 10 बार बनेगी जो धर्म के मार्ग पर जाएगा वह अपने आप हर जाएगा. उन्होंने कहा समय बदल रहा है जो भगवान राम का नहीं हुआ किसी काम का नहीं या आने वाला समय बनवा रहा है सब की हालत खराब होने वाली है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि 2014 के पहले घोटाले पर घोटाले होते थे. उत्तर प्रदेश के आशीर्वाद से कांग्रेस गायब हो गया. राहुल गांधी तो वायनाड चले गए. राहुल ने पहले पापा की सीट डुबाया अब मम्मी की सीट डूबा देंगे. कहा कि पीएम ने शिक्षा नीति में बदलाव किया. अंग्रेजों द्वारा बनाए गए शिक्षा नीति में भगवान को पाठ्यक्रम से बाहर कर दिया गया था.

सीएम मोहन यादव ने कहा, मोदी के आने के बाद नए शिक्षा नीति में भगवान की कथा, सांस्कृतिक, विरासत को जोड़ा गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेश के राष्ट्रपति को गीता भेंट किया जिसके लिए हम सभी गौरवान्वित हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी विपक्ष ने अड़ंगा लगाया, लेकिन उसका परिणाम आप के सामने है. आज आप विदेश में जाकर सिर्फ इतना बोलिए हम‌ भगवान कृष्ण और राम की धरती से हैं. वह समझ जाते हैं कि आप भारत से हैं.

नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल

सीएम मोहन यादव नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. काशी की साहित्यकार, शिल्पकार, लेखक से जुड़ी महिलाओं से रूबरू हुए। सीएम का स्वागत महिलाओं ने पुष्पगुच्छा देकर किया। सीएम ने नारी को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया और प्रधानमंत्री को काशी में भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आह्वान भी किया।