घूस लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार, पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे थे रुपए...
राजातालाब में कार्यरत लेखपाल को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई ने ₹ 10 हजार घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई ने राजातालाब तहसील में कार्यरत बरकी क्षेत्र के लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को बुधवार को 10 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया. बृहस्पतिवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई के मुताबिक, लेखपाल को बरकी गांव निवासी मनीष कुमार सिंह की जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगानी थी. इसके लिए बड़ागांव थाना क्षेत्र के चिउरापुर गांव का निवासी लेखपाल राजेंद्र प्रसाद 10 हजार रुपये घूस मांगी. इसकी शिकायत मनीष ने की थी. इसी आधार पर जाल बिछाया गया. मनीष को केमिकल लगे हुए 10 हजार रुपये के नोट दिए गए और कहा गया कि ओवरब्रिज के नीचे जंसा मार्ग पर बुधवार को लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को बुलाकर पैसा दे दें.
मनीष के बुलाने पर राजेंद्र प्रसाद पैसे लेने आया. राजेंद्र नोट पकड़ा ही था कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट के प्रभारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह और इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह की टीम ने उसे दबोच लिया. राजेंद्र प्रसाद का हाथ धुलाकर उसे रोहनिया थाने ले जाया गया और पुलिस को सौंप दिया गया.
वहीं, लेखपाल राजेंद्र प्रसाद के रंगेहाथ पकड़े जाने की सूचना पर राजातालाब तहसील के लेखपालों में हड़कंप मच गया. देर शाम तक कई लेखपाल रोहनिया थाने के बाहर और उसके आसपास मौजूद रहे. वहीं, गिरफ्तार किए गए लेखपाल राजेंद्र प्रसाद का कहना था कि विश्वास में धोखा हो गया.