वाराणसी में कोविड़ रिकवरी रेट 55 से ऊपर, 512 मिले शनिवार को संक्रमित मरीज...

Kovid recovery rate above 55 in Varanasi 512 infected patients found on Saturdayवाराणसी में कोविड़ रिकवरी रेट 55 से ऊपर, 512 मिले शनिवार को संक्रमित मरीज...

वाराणसी में कोविड़ रिकवरी रेट 55 से ऊपर, 512 मिले शनिवार को संक्रमित मरीज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 16,740 नये मामले आये। विगत 24 घण्टों में 15,757 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 96,642 एक्टिव मामले है, जिनमे 94,002 लोग होम आइसोलेशन में है लगभग 1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती है। वही भारत सरकार द्वारा प्रीकॉशन डोज के संबंध में गाइडलाइन्स दी गई है, जिसके अनुसार प्रीकॉशन डोज लेने वाले लोगों को यदि हाल ही में कोविड का संक्रमण हुआ हो तो, वे स्वस्थ होने के तीन महीने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते है। निर्वाचन में लगें कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स में रखते हुए उन्हें भी प्रीकॉशन डोज दी जा रही है, इस संबंध में भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन्स दी गई है। जिसके अनुसार निर्वाचन के लिए जाने वाले कर्मचारी अपनी दूसरी डोज के 90 दिन पूरे होने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते है। 

वही शनिवार को वाराणसी की जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 5220 लोगों के सैम्पल जांच में 512 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जिले में शनिवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.81 हो गया। वहीं 530 लोग होम आईशोलेशन और 9 लोग हॉस्पिटल से कोविड़ से स्वस्थ हुए। रिकवरी रेट 55.34 रहा, जिले में एक्टिव केस 3854 है।