अर्धसैनिक बल के साथ क्षेत्र में पुलिस की बढ़ी चहलकदमी, जनता से अपील भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में करें मतदान...

With paramilitary force, increased movement of police in the area, appeal to the public to vote in a peaceful environment without fear. अर्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय फोर्स का क्षेत्र में चहलकदमी बढ़ गई है।

अर्धसैनिक बल के साथ क्षेत्र में पुलिस की बढ़ी चहलकदमी, जनता से अपील भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में करें मतदान...
अर्धसैनिक बलों के साथ रुट मार्च करती स्थानीय पुलिस।

वाराणसी,भदैनी मिरर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस जुट गई है। शनिवार को अर्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय फोर्स उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना चितईपुर और थाना बड़ागाँव क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रुट मार्च कर शासन के आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया। 

जनता से अपील पुलिस का करें सहयोग

थानाध्यक्ष चितईपुर रिजवान वेग अर्धसैनिक बल(बीएसएफ) व पुलिस फोर्स मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ थाना चितईपुर क्षेत्र के ग्राम टिकरी, सरायडगरी, तारापुर, नौनियापुर आदि कालोनियों व मुख्य चौराहों, बाजारों के अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष चितईपुर ने फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्रीय आम जनमानस से अपील किया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, क्योकि यह लोकतंत्र का महापर्व है। अगर कोई व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान करने के लिए डराता है या कोई शराब, पैसों व अन्य सामाग्री का प्रलोभन देता है अथवा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों, चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें।

रुट मार्च के अलावा की गई चेकिंग

विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये के उद्देश्य से  वाराणसी ग्रामीण पुलिस के थाना प्रभारी बड़ागाँव व चौकी प्रभारी हरहुआ ने थाना स्थानीय की समस्त पुलिस टीम एवं पीएससी बल के साथ फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की। फ्लैग मार्च कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया । साथ ही संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों को चेक किया गया। वाहनों में लगी काली फ्लेम को निकाल कर सख्त हिदायत दी।