कड़ी सुरक्षा में हो रही UP-TET की परीक्षा: अभ्यर्थियों का कई परीक्षा केंद्रों पर हंगामा, बोले Yogi जी रद्द कराएं परीक्षा...
UP-TET exam being held in tight security. Uproar of candidates at many examination centers, said Yogi ji cancel the exam. पूरे प्रदेश में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपीटेट परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। जिसके बाद परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। पहली बार पेपर लीक होने के बाद यूपीटेट परीक्षा रविवार को दुबारा पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है। वाराणसी में बने 89 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की कड़ी निगरानी में परीक्षा हो रही है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 83 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। खराब मौसम के चलते पहली पारी की परीक्षा में निर्धारित समय से देरी से पहुंचने पर कई अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाए। जिसके बाद जमकर हंगामा किया।
10 बजे से थी पहली पारी की परीक्षा
पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से थी। इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर 9:30 बजे तक ही अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। देरी से पहुंचे अभ्यर्थी सेंटर का गेट बंद देख सन्न रह गए। मिन्नतें करने और रोने के बावजूद भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला तो सभी ने जमकर नाराजगी जाहिर की। रामनगर स्थित राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बेसेंट थियोसोफिकल हायर सेकेंड्री स्कूल और बुलानाला स्थित अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के साथ ही कई अन्य परीक्षा केंद्रों के सामने खड़े होकर अभ्यर्थियों ने जमकर नाराजगी जताई। इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई, लेकिन किसी की एक न सुनी गई।
योगी जी रद्द कराएं परीक्षा
परीक्षार्थियों का कहना था कि हमारे साथ अन्याय किया जा रहा, हम निर्धारित समय से महज 2 मिनट की देरी पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे, मिन्नत करने के बाद भी हमे प्रवेश नहीं दिया गया। मौसम भी खराब था तो थोड़ी-बहुत देरी तो चलती रहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारी मांग है कि परीक्षा रद्द करके दोबारा नए सिरे से आयोजित कराएं।
डीआईओएस डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि प्रवेश पत्र पर स्पष्ट रूप से लिखा था कि अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के समय से आधा घंटे पहले सेंटर में प्रवेश कर अपना स्थान ग्रहण कर लें। उसके बाद किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य निर्देश भी दर्ज थे।