काशीवासियों ने किया ओलंपियन ललित का ग्रैंड वेलकम, बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था, मेडल किया अर्पित
आइए एक नजर डालते है ललित के वाराणसी में ग्रैंड वेलकम और काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की तस्वीरों पर....
वाराणसी भदैनी मिरर। पेरिस ओलंपिक में भारत को ब्रॅान्ज मेडल दिलाने वाले ओलंपियन ललित उपाध्याय रविवार की दोपहर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान काशीवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. ललित की झलक देखने के लिए लोगों में गजब उत्साह देखने को मिला. 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. बैंड-बाजे पर जमकर डांस करते हुए ललित को कंधे पर बैठा लिया. ललित के काफिले पर लोगों ने पुष्पवर्षा की. बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर रास्ते भर ओलंपियन ललित का अभिनंदन किया. इसके बाद ललित का काफिला विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ. यहां उन्होंने बाबा का की पूजा-अर्चना कर अपना मेडल काशीपुराधिपति को अर्पित किया. आइए एक नजर डालते है ललित के वाराणसी में ग्रैंड वेलकम और काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की तस्वीरों पर....
देखें तस्वीरें