स्वतंत्रता दिवस पर के वी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, बीएड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शालिनी की गई सम्मानित
कर्मनवीर सुसवाहि स्थित के वी पब्लिक में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। कर्मनवीर सुसवाहि स्थित के वी पब्लिक में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी जिला अध्यक्ष भाजपा हंसराज विश्वकर्मा व विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अजय पांडेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई।
इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी की स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन देकर हम सभी को आजादी दिलाई हैं। इसलिए आज के दिन हम सभी यह प्रतिज्ञा लें कि भारत माता को जोड़कर रखेंगे।इसकी सीमा की रक्षा करेंगे। समाज में सफाई, स्वास्थ्य में अपना अपना बहुमूल्य योगदान देने के प्रयास करेंगे। साथ ही पर्यावरण पर विशेष ध्यान देते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाने का प्रयास करेंगे।
इसके बाद उत्तर प्रदेश में B.Ed परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शालिनी पटेल को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया और आश्वासन दिया कि जीवन में किसी भी समय किसी भी प्रकार की जरूरत के समय विद्यालय परिवार उसके साथ खड़ा है। कार्यक्रम में सभी छात्र व शिक्षकगण उपस्थित रहे।