स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम प्रांगण में हुआ ध्वजारोहण, महापौर और नगर आयुक्त ने सौंपा लाभार्थियों को चाभी और चेक...

नगर निगम के प्रांगण में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त शिपू गिरि के अलावा सभी अपर नगर आयुक्त और पार्षदों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया.

स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम प्रांगण में हुआ ध्वजारोहण, महापौर और नगर आयुक्त ने सौंपा लाभार्थियों को चाभी और चेक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम के प्रांगण में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त शिपू गिरि के अलावा सभी अपर नगर आयुक्त और पार्षदों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने  प्रतिभाग किया. कार्यक्रम में उपसभापति सुरेश कुमार चौरसिया, पार्षद नरसिंह दास समेत कई पूर्व एवं वर्तमान पार्षद उपस्थित रहे. 

इस दौरान नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार व मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी के०के० पाण्डेय ने अपना विचार व्यक्त किया. नगर आयुक्त ने नगर निगम को सशक्त बनाने एवं अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए नगर निगम, वाराणसी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत वाराणसी शहर को मॉडल शहर का दर्जा दिलाने के लिए नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा की.

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने देश के प्रति समर्पण भाव से मनसा, वाचा, कर्मणा, अखण्डता, अक्षुण बनाये रखने से सम्बन्धित पाँच प्रण की प्रतिज्ञा करवायी गई. महापौर ने अपने उद्बोधन में पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्र व शहर के विकास में योगदान करने की अपील की गयी. राष्ट्र की मजबूती राष्ट्र की जनता से होती है, देश की जनता हमारी मालिक है. हमें सेवक के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान हुआ है, उसका जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने की अपील की गयी.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परियोजना अधिकारी ( डूडा ) निधि वाजपेयी, जिला नगरीय विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा कराये जा रहे कार्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)/प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना / दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी मिशन योजनान्तगर्त लाभाथिर्यो को चेक, चाभी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इसी प्रकार से वाराणसी नगर निगम के सफाई मित्र मोबीना बानो, लक्ष्मी, मीना,  साजन, नाटे व सुपरवाइजर - अरविन्द मौर्या, मुख्य सफाई निरीक्षक ओम नारायण राठौर को उत्कृष्ठ कार्य के लिए महापौर द्वारा अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वाराणसी नगर निगम के विभन्न कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह,  कुसुम कुशवाहा, कर निरीक्षक संदीप मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव, ध्यानदत्त दूबे, ईशान फारूख, राकेश सिंह, सूरज सिंह, रामवचन, प्रभारी निरीक्षक अतिक्रमण संजय श्रीवास्तव को अंगवस्त्र महापौर द्वारा प्रदान किया गया.

समस्त "अपर नगर आयुक्त" के उल्लेखनीय कार्य के लिए नगर आयुक्त ने अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राउण्ड टेवल इण्डिया व लेडिज सर्किल द्वारा 51 डस्टबिन स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदान किया गया, और स्वच्छ भारत मिशन की गति प्रदान करने में आगे भी सहयोग करने का आश्वासन किया गया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अपर नगर आयुक्त (प्रथम) दुष्यन्त कुमार मौर्य ने किया. कार्यक्रम का सफल संचालन वैयक्तिक सहायक भैया लाल ने किया.