महाशिवरात्रि और G-20 की बैठकों को लेकर DM और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त बैठक सुरक्षा और सुविधा को लेकर हुई चर्चा

G-20 को लेकर वाराणसी में होने वाली छह बैठकों और महाशिवरात्रि को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बैठक की.

महाशिवरात्रि और G-20 की बैठकों को लेकर DM और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त बैठक सुरक्षा और सुविधा को लेकर हुई चर्चा

वाराणसी, भदैनी मिरर। G-20 को लेकर वाराणसी में होने वाली छह बैठकों और महाशिवरात्रि को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बैठक की. बैठक में अब तक की गई कार्रवाई पर चर्चा करने के साथ ही आगामी दिनों के लिए रणनीति तय की गई. यह बैठक पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के कैंप कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान सबसे पहले आगामी 18 फरवरी को पड़ने वाले शिवरात्रि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

बैठक में शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था समुचित रखने के लिए मंथन किया गया. इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आलावा अन्य शिवमंदिरों में आने वाले शिवभक्तों को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में अफसरों ने कहा की शिवभक्तों के लिए बेहतर लाइटिंग, बैरिकेट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए. जगह-जगह से निकलने वाले शिव बारात के कारण शहर जाम की स्थिति से न जूझे उसके लिए अभी से सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करके पॉइंट्स निर्धारण कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए. यह भी निर्देशित किया गया है, किसी भी दशा में आमजनता और शिवभक्तों से दुर्व्यवहार न हो.

बैठक से पहले बने सुंदर माहौल

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा की यह गर्व का विषय है की भारत G-20 का प्रतिनिधत्व कर रहा है, और काशी में बैठक होने वाली है. इसके लिए अभी से सभी विभाग तैयारियां तेज कर दें. हमें शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. आने वाले मेहमान काशी की ऐसी अमिट छाप लेकर जाए जो उन्हें हमेशा स्मरण रहे. उन्होंने कहा की सभी विभाग अभी से ग्राउंड पर उतरकर कार्य की समीक्षा प्रत्येक दिन करें ताकि गति आए.

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, अनूप सक्सेना अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन / प्रोटोकॉल नीरज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध मुख्यालय ममता रानी चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी, मुख्य चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनन्द सिंह राजपूत एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां विदुष सक्सेना समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे.