समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने पुलिस को गरीबों को छेड़ेंगे नहीं माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं का दिया मंत्र, चौकी प्रभारी द्वारा घूस लिए जाने का भी किया जिक्र...
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी की. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सचेत किया कि कार्यकर्ताओं द्वारा रखी गयी समस्याओं को प्राथमिकता पर सुना जाय, हर हालत में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना जाय. किसी भी हालत में वे असंतुष्ट नही होने चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रशासन का मूलमंत्र होना चाहिये कि "गरीब को छेड़ेंगे नही, माफिया को छोड़ेंगे नही". उन्होंने अवैध कब्ज़ा हटाए जाने के प्रकरण में वैकल्पिक व्यवस्था होने के पश्चात ही गरीबों को विस्थापित किया जाय. सरकार हर गरीब परिवार के साथ खड़ी है. बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसी एवं विधुत विभाग के मुख्य अभियंता को बैठक से गायब रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने इसकी जांच कर कर बैठक से बिना उचित कारण गायब रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया.
भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर चर्चा के दौरान उन्होंने तहसील, ब्लाक, पुलिस थाना एवं विद्युत विभाग में एंटी करप्शन टीमों को सक्रिय किए जाने का निर्देश दिया.
उप मुख्यमंत्री ने मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी द्वारा 25 हजार रिश्वत लेते पकड़े जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता व कार्यकर्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण होना चाहिये. पुलिस को ताक़ीद किया कि लीगल मामले में एफआईआर दर्ज कराने में कत्तई हीलाहवाली नही होनी चाहिये. पुलिस, जनता से मित्रवत व्यहवार करें. उप मुख्यमंत्री ने विशेष जोर देते हुए कहा कि न्याय मिलने में देरी भी अन्याय के बराबर ही होता हैं. राजस्व के मामले में पुलिस बिना कारण हस्तक्षेप कतई न करें. सभी अधिकारी वाराणसी के महत्व को बढ़ाते हुए नवाचार को बढ़ावा दें. महिला सशक्तिकरण पर उन्होंने विशेष जोर दिया.
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी/जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अभिषेक गोयल सहित पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
इसके पूर्व केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की 2024 में 80 में से 80 सीट भाजपा गठबंधन जीतेगा. सपा, बसपा और कांग्रेस या कोई दल मिलकर के भी उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खोल पाएंगे. तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी. कहा कि सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है. कोई भी आतंकवादी जहां भी छिपा होगा. हमारे सुरक्षा बल के जवान उन्हें खोज निकलेंगे और उनको वहां भेजेंगे, जहां उनका जाना चाहिए.