कुएं में गिरी वृद्ध महिला की कांस्टेबल ने बचाई जान, बिना समय गवाएं PRV के सिपाही ने लिया यह फैसला, डीसीपी ने दिया इनाम...
पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (PRV) के एक जवान ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कुएं में गिरी वृद्ध महिला की जान बचा लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (PRV) के एक जवान ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कुएं में गिरी वृद्ध महिला की जान बचा लिया है. कांस्टेबल के इस साहस की न केवल क्षेत्र की जनता बल्कि विभाग के अफसर भी सराहना कर रहे है. डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने कांस्टेबल प्रदीप भारती को साहसिक कार्य हेतु ₹ 1000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
बता दें, गुरुवार शाम करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि थाना मंडुआडीह क्षेत्र के ग्राम नाथूपुर में रहने वाली जगवंती देवी (70) मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो कुएं में गिर गई है. इस सूचना पर तत्काल PRV 614 व थाना मण्डुवाडीह के प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी BLW तथा अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और
बचाने हेतु जद्दोजहद में लग गए. मौके पर मौजूद PRV में तैनात आरक्षी प्रदीप भारती ने बिना समय व्यतीत किए तत्परता दिखाते हुए कुएं में उतरने का साहसिक फैसला किया और सहकर्मियों की सहायता से तुरंत कुएं में उतरकर वृद्ध महिला को सकुशल बाहर निकाल कर ले आया.
कांस्टेबल के इस साहसिक कार्य से जनता के लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की गई. आरक्षी प्रदीप कुमार भारती के साहस और बहादुरी से किये गये कार्य की कुशलता को देखते हुए डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने ₹1000 नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है.