झाड़ियों में मिले बच्ची के शव मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दखल संस्था ने सौंपा ज्ञापन, विसरा जांच की मांग...

राजघाट स्थित झाड़ियों में मिले शव के मामले में अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज दखल संस्था से जुड़े समाजसेवियों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

झाड़ियों में मिले बच्ची के शव मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दखल संस्था ने सौंपा ज्ञापन, विसरा जांच की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  काशी रेलवे स्टेशन पर जिला चंदौली निवासी बनवासी परिवार की पांच वर्षीय बच्ची के 15 अगस्त को राजघाट स्थित झाड़ियों में मिले शव के मामले में अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज दखल संस्था से जुड़े समाजसेवियों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर छह सूत्रीय मांग की. कहा की गरीब परिवार का पीड़िता पिता दर बदर की ठोकरें खा रहा है. 

संस्था के लोगों ने पत्रक में कहा की चंदौली के मूल निवासी बनवासी समाज के लोग जंगलों से पत्ता इक्कठा करके बनारस में रहकर अपना जीवन यापन करते है. यह वर्ग कही भी जगह पाकर घुमन्तु की तरह सो जाता है. 14 अगस्त की रात को यह परिवार काशी स्टेशन पर सोया था, बच्ची परिवार के बीच में सो रही थी. रात में बच्ची गायब मिली तो परिवार के लोग खोजना शुरु किए. बच्ची का शव राजघाट स्थित झाड़ियों में मिला. संस्था का कहना है की थाने से संपर्क करने पर जांच प्रचलन में है का सपाट सा बयान मिल रहा है. 

यह है संस्था की मांगे

1. मृत बच्ची के अपराधी को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए।

2. विसरा और स्वैब जांच के लिए भेजा जाए ।

3. मृतका के परिवार को न्यायोचित मुवावजा मिले।

4. केस को महिला अपराध देखने वाली समर्पित विभाग को सुपुर्द करें। परिवार के साथ संवेदना पूर्वक व्यवहार किया जाए, परिवार की बच्ची की हत्या हुई है ये ध्यान दिया जाए।

5. पीड़ित परिवार गरीबी और बेबसी में अभी भी सड़क पर सपरिवार पत्ता बेचने को मजबूर है। इस बीच अमानवीय ढंग से मृतक के परिवार के ही लोगों को पुलिस बार बार थाने ले जा रही है।

6. कैमरे ना होने की वजह से अपराधी पकड़ में नहीं आया है, स्मार्ट सिटी और प्रस्तावित बहुउद्देशीय काशी स्टेशन के मानकों पर खरा उतरने के लिए कैमरा, पुलिस बल आदि होना चाहिए ऐसी हमारी अपेक्षा है.