UP के बजट सत्र में संत, पुरोहितों, बुनकरों से लेकर विकास को रखा गया ध्यान, जाने काशी को क्या मिला... 

योगी सरकार 2.0 का पहला बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश हुआ. इसमें काशी को भी खास महत्त्व दिया गया है. स्टेडियम, राजमार्ग से लेकर संत, पुजारियों और बुनकरों पर फोकस किया गया है.

UP के बजट सत्र में संत, पुरोहितों, बुनकरों से लेकर विकास को रखा गया ध्यान, जाने काशी को क्या मिला... 
विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान।

(कविता गोंड)

वाराणसी,भदैनी मिरर। योगी सरकार 2.0 का पहला बजट सत्र गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के लिए कविता की पंक्तियों, 'नाविक की धैर्य परीक्षा क्या यदि धाराएँ प्रतिकूल न हों..' से की। यह अब तक का सबसे बड़ा और पेपरलेस बजट है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने लगातार छठवीं बार बजट पेश किया। इस बजट में चुनावी वादों के अलावा किसान, छात्र, पर्यटन, बनकर सहित धार्मिक स्थलों के लिए बजट पेश किए गए है। 

इस बजट में काशी को भी काफी कुछ मिला है, हालांकि बजट के मुताबिक कैसे पूरा होगा यह तो भविष्य ही बताएगा। काशी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की योजना है। जमीन खरीदने के लिए 95 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ और गंगा की सुगमता के लिए राजमार्ग का निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिए 500 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया है। यह फोर लेन राजमार्ग गंगा घाट के विपरीत राजघाट पुल से रामनगर तक बनाया जाएगा। बजट में बुजुर्ग पुजारियों, संतों और पुरोहितों के समग्र कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बोर्ड के गठन का प्रस्ताव है। इसका लाभ वाराणसी के पुजारियों, संतों और पुरोहितों को भी मिलेगा। 

इसके अलावा यह भी मिला

  • वाराणसी और गोरखपुर में लाइट मेट्रो परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।
  • नमामि गंगे परियोजना के 97.42 करोड़ रुपए के बजट से काशी में भी गंगा निर्मलीकरण के लिए काम होंगे।
  • मुख्यमंत्री बुनकर योजना के तहत जिले के हथकरघा और पॉवरलूम बुनकरों को सोलर इनवर्टर दिए जाएंगे।
  • केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए वाराणसी को लगभग 200 करोड़ रुपए का बजट राज्य सरकार देगी।
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए वाराणसी में सेफ सिटी योजना पर काम होगा।
  • वाराणसी में रोप-वे परियोजना के लिए 82 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का प्रस्ताव।
  • खेलो इंडिया एक जनपद-एक खेल योजना के तहत वाराणसी में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी।
  • वाराणसी और मेरठ में निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड डेरी परियोजना के लिए 79.82 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।