अवैध पार्किंग स्टैंड और अपराधियों के विरुद्ध तेज हो कार्रवाई, सोशल मीडिया पर रखें नजर: डीसीपी
शासन के निर्देशों का पालन कराने के लिए डीसीपी काशी जोन ने पुलिसकर्मियों संग बैठक की. बैठक में अवैध वाहन स्टैंड और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाएं रखें ताकि कोई अफवाह न फैलने पाएं
वाराणसी,भदैनी मिरर। शासन के आदेशों का पालन कराने के लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर. एस. गौतम ने जोन ने सभी सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP 's), प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारियों संग बैठक की। अपने कार्यालय में बैठक के दौरान डीसीपी ने कहा की पिछले दिनों धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को उच्चाधिकारिगण के निर्देशानुसार उनका उपयोग शिक्षण संस्थाओं तथा मदरसों में शिक्षा कार्य में उपयोग किए जाने के लिए उपलब्ध कराये जाने के व अवैध स्टैण्ड/पार्किंग के विरुद्ध कार्यवाही व शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने निर्देशित किया कि सभी लोग सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखें, जिससे किसी भी प्रकार कोई अफवाह न फैलने पाये यदि कोई भी व्यक्ति कोई अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा सोशल मीडिया में स्वयं भी कोई प्रतिकूल टिप्पणी न करें।
पुलिस उपायुक्त काशी- जोन महोदय द्वारा निर्देश दिया कि कहीं भी लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में न हो । न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा । यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये ।
उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को भी निर्देशित किया की अपने-अपने बीट आरक्षियों की नियमित समीक्षा करें व अपने-अपने क्षेत्र के मनबढ व्यक्तियों का चिन्हीकरण करें व उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया की सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र की पोस्टर पार्टियों को निर्देशित करें कि वह सतर्क रहें कहीं भी कोई भ्रमक पोस्टर आदि न लगने पाये जिससे शांति व्यवस्था बाधित हो।
कहा की सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले की कहीं भी कोई अवैध अतिक्रमण, अवैध बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड आदि न लगने पाये तथा यह भी ध्यान रखें की जिस जगहों पर अवैध अतिक्रमण, अवैध बस, टैक्सी स्टैण्ड आदि हटवाये गये हैं वहाँ पर पुनः यह कार्य संचालित न हो।
ऑपरेशन पाताल के तहत नियमित कार्यवाही सुनिश्चित करें व अवैध असलहों की बरामदगी करें। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों के बारे में सटीक जानकारी रखें । सभी लोग जनता के प्रति सद्भाव सौहार्द की भावना रखेगें, जनता से संवाद स्थापित करते समय अपने वाणी पर संयम रखेंगे ।
जनता के बीच में सभी धर्मों के प्रति निष्पक्षता का भाव रखेंगे व निष्पक्ष भाव से दिखेंगे । सभी विवेचकगणों को लम्बित विवेचनाओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । C-PLAN APP में एस-10 सदस्यों की संख्या में 20 प्रतिशत की बढोत्तरी किये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया । बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, दशाश्वमेध,भेलूपुर व काशी जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।