अहम सुराग लगा हाथ: रहस्यमयी ढंग से गायब साड़ी कारोबारी की स्कूटी बरामद, महिला से जुड़ा हो सकता है पूरा मामला...
गौरीगंज (भेलूपुर) के मध्यम वर्गीय साड़ी कारोबारी महमूद आलम के रहस्यमयी ढंग से गायब होने के प्रकरण में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय और अपराध) संतोष सिंह ने जानकारी दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गौरीगंज (भेलूपुर) के मध्यम वर्गीय साड़ी कारोबारी महमूद आलम के रहस्यमयी ढंग से गायब होने के प्रकरण में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय और अपराध) संतोष सिंह ने जानकारी दी है. संतोष सिंह ने कहा है की शनिवार को भेलूपुर थाने में व्यापारी के लड़के फैजान ने सूचना दी की उसके पिता मुसीबत में होने की बात कहकर 8 लाख रुपए की व्यवस्था करने की बात कहने के बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए.
पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग
संतोष सिंह ने बताया की जानकारी मिलने के बाद ही अधिकारियों ने थाने पहुंचकर परिवारजनों से वार्ता कर जांच में जुट गई थी. टीम ने अथक प्रयास से कारोबारी की स्कूटी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बरामद कर ली है. अब तक की जांच में पता चला है की महमूद आलम किसी के बुलाने पर बीएचयू गए थे. आगे भी टीमें निरंतर काम कर रही है. अब तक की तफ्तीश में यह पूरा प्रकरण किसी महिला से जुड़ा लग रहा है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. संतोष सिंह ने दावा किया की जांच टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा हो जाएगा.