विवाहिता के आत्महत्या के मामले में पति भेजा गया जेल, पिता ने बताया बेटी ने क्यों लगाई फांसी...
नरोत्तमपुर गांव में विवाहिता अंजना के आत्महत्या मामले में पिता राजकुमार की तहरीर पर लंका पुलिस ने नरोत्तमपुर तिराहे से पति नीतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नरोत्तमपुर गांव में विवाहिता अंजना के आत्महत्या मामले में पिता राजकुमार की तहरीर पर लंका पुलिस ने नरोत्तमपुर तिराहे से पति नीतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया की नीतीश कुमार भागने के फिराक में था उसे मुकदमा लिख जाने की जानकारी हो गई थी.
रमना चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह ने बताया की मृतक विवाहिता अंजना के पिता राजकुमार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक उनकी बेटी को शंका था की नीतीश किसी और बात करता है, जिसको लेकर दोनों के बीच हमेशा कहासुनी हुआ करती थी. जिसकी वह अक्सर शिकायत भी करती थी. पिता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 306 आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
बता दें, बीते सोमवार सुबह 6 बजे अंजना अपने कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर पंखे के सहारे झूल गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन कर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. नरोत्तमपुर के रहने वाले अलख निरंजन के पुत्र नीतीश की शादी रोहनिया के माधोपुर के रहने वाले राजकुमार की बेटी अंजना के साथ हुई थी.