गृहमंत्री और CM आज करेंगे PM के रोड शो की तैयारियों की समीक्षा, दशाश्वमेध घाट पर आरती में होंगे शामिल...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी के आगामी 13 मई के रोड शो और 14 को नामांकन दाखिल करने की तैयारियों को परखने के लिए आज 11 मई शनिवार को देश के गृहमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच रहे है. दोनों दिग्गज वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है.
सूत्रों के अनुसार शाम चार बजे सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा करके वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इससे ठीक आधा घंटा बाद गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे. जिनकी अगुवानी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. उसके बाद दोनों दिग्गज नेता नदेसर तारांकित होटल में संगठन की बैठक कर रोड शो और नामांकन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक गंगा आरती में शामिल होंगे. उसके बाद बीजेपी द्वारा आयोजित पिछले दस सालों में काशी के विकास यात्रा पर आधारित ड्रोन शो का अवलोकन करेंगे.
बता दें कि, प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सामाजिक संस्थाओं और समुदायों को प्रधानमंत्री के अभिनंदन की जिम्मेदारी दी गई है. इससे सर्व समाज और सभी धर्मों की भागीदारी होगी. लंका से विश्वनाथ धाम तक पीएम मोदी के स्वागत के लिए 30 प्वाइंट बनाए गए हैं.