बाल विद्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद हुआ अवकाश, छात्रों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी, पड़ाव में भी दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय की संचालिका डॉ. जयशीला पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

बाल विद्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद हुआ अवकाश, छात्रों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्कूलों में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर दीपावली का अवकाश हो गया है. इसी क्रम में बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी, पड़ाव में भी दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय की संचालिका डॉ. जयशीला पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने गणेश वन्दना तथा भजन प्रस्तुत किया. नर्सरी के बच्चों ने रैम्प वॉक करते हुए इस अवसर पर सबका मनमोह लिया. कक्षा 2 से कक्षा 5 तक की छात्राओं ने दीपावली आई रे गाने पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया. अनुष्का चौरसिया कक्षा 6 तथा हंसिका कक्षा 5 की छात्राओं ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया और नंदिनी सोनी कक्षा 8 तथा जान्हवी कक्षा 7 की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर बेहतर भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.

उप प्रबन्धक  मुकुल पाण्डेय ने सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा सौहार्द और उल्लास के साथ सभी त्यौहार मनाए. दीपावली स्नेह और प्रेम का त्यौहार है, दीपोत्सव का अर्थ है जीवन में रौशनी बिखेरना उसका हम सबको आत्मसात करना चाहिए. इस दौरान आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी,  के प्राचार्य डॉ० विजय शंकर मिश्र ने कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों की सराहना की. विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया.