तेज रफ्तार चार पहिया ने मारा स्कूटी सवार को टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत...

महमूरगंज (सिगरा) में हुई सड़क दुर्घटना में युवक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

तेज रफ्तार चार पहिया ने मारा स्कूटी सवार को टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा के महमूरगंज में परिचित से मिलकर लौट रहे स्कूटी सवार युवक को सोमवार की रात्रि तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद उसी रफ्तार से चार पहिया वाहन लेकर चालक भाग गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि युवक अखिल खन्ना कुछ दूर जाकर गिरा. स्थानीय लोग एक्सीडेंट देकर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां मंगलवार की देर शाम युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक के निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं परिजनों की तहरीर पर सिगरा थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

मित्र के होटल से लौट रहा था घर

घायल अखिल खन्ना के मामा देवनगर कालोनी, सामनेघाट थाना लंका निवासी विमल कपूर ने सिगरा पुलिस को बताया की 20 जून की रात लगभग साढ़े दस से 11:20 के बीच उनका भांजा अखिल खन्ना अपने परिचित पार्थ खन्ना के अवध बिहार होटल महमूरगंज वाराणसी से स्कूटी से घर वापस आ रहा था कि महमूरगंज के पास विपरित दिशा से एक चार पहिया वाहन जिसका नं. UP 65 CV 0048 लापरवाही पुर्वक चलाते हुए आया और भांजे अखिल खन्ना के वाहन मे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे की उसको गम्भीर चोटे आयी और वह मौके पर गिरकर बहोश हो गया. वहीं अस्पताल में अखिल खन्ना की मंगलवार की देर शाम मौत हो गई.