हैलो आपका बेटा दुष्कर्म में गिरफ्तार हो गया है... साइबर फ्रॉड ने ऐंठ लिए 1.65 लाख रुपये...

सामूहिक दुष्कर्म का डर दिखकर साइबर फ्रॉड ने डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए. जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की तहरीर बड़ागांव पुलिस को दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की गई है.

हैलो आपका बेटा दुष्कर्म में गिरफ्तार हो गया है... साइबर फ्रॉड ने ऐंठ लिए 1.65 लाख रुपये...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सामूहिक दुष्कर्म का डर दिखकर साइबर फ्रॉड ने डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए. जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की तहरीर बड़ागांव पुलिस को दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की गई है.

जानकारी के अनुसार  कुसुमुरा (बड़ागाँव) निवासी सुरेश सिंह को 5 जून की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को पुलिस इन्स्पेक्टर बताया. फोनकर्ता ने सुरेश से कहा कि उनके बेटे आयुश सिंह मुस्लिम लड़की के साथ चार लोग मिलकर दुष्कर्म किये है. अगर आप अपने लड़के के जिन्दगी चाहते कि वो जिन्दा रहे और जेल न जाये तो 1 लाख रूपया इस स्कैनर पर तुरन्त भेजिये और किसी से बात मत करियेगा. पीड़ित के मुताबिक उनके लड़के के आवाज में पापा बचा लिजिए की आवाज आई, जिसके बाद पीड़ित घबड़ाकर पैसे भेज दिया. एक लाख भेजने के बाद उस व्यक्ति ने बोला कि मैटर आगे बड़ गया है, अगर अपने लड़के का जिन्दगी चाहते हो 1 लाख रूपया और भेजो. जिसके बाद पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों से पैसे लेकर 65000 दोबारा भेजा कुल 1 लाख 65 हजार भेज दिया. पीड़ित के मुताबिक पैसे मिलने के बाद से फोनकर्ता ने अपना मोबाइल बन्द कर लिया. बाद में पता चला कि उनका लड़का उस समय घर पर था. जिसके बाद पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है.