ज्ञानवापी प्रकरण: कार्बन डेटिंग पर फैसला टला, 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई...

वाराणसी के जिला जज की अदालत में शुक्रवार को कार्बन डेटिंग के मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को 11 अक्टूबर तक आपत्ति मांगते हुए उन्हें समय दिया है.

ज्ञानवापी प्रकरण: कार्बन डेटिंग पर फैसला टला, 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई. हिन्दू पक्ष के वकील के अनुसार अदालत ने कहा कि इस मामले में हम कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं. मुस्लिम पक्ष का प्रतिउत्तर सुनने के बाद अदालत अपना फैसला सुना सकता है. अब मामले की अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी. उस दिन अदालत पहले मुस्लिम पक्ष को सुनेगी. इसके बाद ही अदालत का आदेश आ सकता है. वहीं इस दौरान अदालत में दोनों पक्षों की ओर से कुल 64 लोगों को मौजूद रहने की अनुमति दी थी.

उधर पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण कोर्ट में तीन प्रार्थना पत्रों की सुनवाई टल गई. पहला प्रार्थना पत्र वादी हिंदू पक्ष की किरन सिंह‍ का था, जिस पर अब सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी. वहीं दूसरा प्रार्थना पत्र स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद का था जिस पर अब 3 नवंबर को सुनवाई होगी.

किरन सिंह‍ ने ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने की मांग की है, वहीं स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद द्वारा वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग के नियमित पूजन और भोग की मांग की गई है.