एपेक्स कॉलेज के 11वें BSC नर्सिंग बैच को दिया गया ग्रैंड फेरवेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी को किया मोहित

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा संचालित एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के जूनियर छात्रों ने बीएससी नर्सिंग के 11वें बैच का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया.

एपेक्स कॉलेज के 11वें BSC नर्सिंग बैच को दिया गया ग्रैंड फेरवेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी को किया मोहित

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा संचालित एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के जूनियर छात्रों ने बीएससी नर्सिंग के 11वें बैच का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया. समारोह में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत-संगीत, और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया.

विदाई समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत भावुक संस्मरणों ने सभी की आंखें नम कर दी. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी ने इस संस्थान से जो सीखा है, उसे समाज में लागू करें और अपने पेशेवर करियर में ऊंचाइयों को छुए. 

इसके पूर्व समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व वीसी केजीएमयू व अवकाश प्राप्त प्रोफ़ेसर आईएमएस बीएचयू पद्मश्री डॉ सरोज चूड़ामनी ने एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल व डॉ अंकिता पटेल, वरिष्ठ सर्जन प्रो आनंद कुमार, डीएमएस डॉ अनुपमा सिंह, प्रधानाचार्य प्रो रमर गुरुस्वमी, उपप्रधानाचार्य प्रो गीता बाबू संग दीप प्रज्ज्वलित कर विदाई समारोह का शुभारंभ किया. 

इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को अपने आशीर्वाद और प्रेरणास्पद शब्दों से उनके भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला और उन्हें जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया.

प्रो गौरव सिंह एवं फैकल्टी के सहयोग से आयोजित बीएससी नर्सिंग के 11वें बैच की विदाई समारोह का संचालन छात्राओं छवि, अपराजिता एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रोफेसर ग्रेस यूथम द्वारा किया गया.