काशी तमिल संगमम : दो दिवसीय दौरे पर 24 नवम्बर को वाराणसी पहुंचेंगी तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की लेफ्टिनेन्ट गवर्नर, जाने और क्या है कार्यक्रम...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित काशी-तमिल संगमम में 25 नवम्बर शुक्रवार को एमफीथियेटर ग्राउण्ड पर अकादमिक सत्र सुबह 10 बजे शुरु होगा. इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की लेफ्टिनेन्ट गवर्नर डॉ. टी. सौन्दरराजन होगी.

काशी तमिल संगमम : दो दिवसीय दौरे पर 24 नवम्बर को वाराणसी पहुंचेंगी तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की लेफ्टिनेन्ट गवर्नर, जाने और क्या है कार्यक्रम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित काशी-तमिल संगमम में 25 नवम्बर शुक्रवार को एमफीथियेटर ग्राउण्ड पर अकादमिक सत्र सुबह 10 बजे शुरु होगा. इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की लेफ्टिनेन्ट गवर्नर डॉ. टी. सौन्दरराजन होगी. इस सत्र का विषय वस्तु महाकवि सुब्रमणिया भारती से प्रेरणा तथा उनका काशी से सम्बन्ध  है. तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की लेफ्टिनेन्ट गवर्नर के आगमन का प्रोटोकॉल बुधवार शाम 5 बजे जिला प्रशासन को मिला गया. 

जानकारी के मुताबिक वह गुरुवार की रात पौने नौ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएगी. वह रात्रि विश्राम बीएलडब्यू गेस्ट हाउस में करेंगी. अगले दिन 25 तारीख की सुबह वह बीएचयू में आयोजित काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. वहां से वह भेलूपुर के हनुमान घाट पहुंचकर तमिल भाषा के ख्यात कवि सुब्रमण्यम भारती के परिवार से मुलाकात करेंगी. राज्यपाल शुक्रवार की शाम नमो घाट भी जायेगी, वहां से वह रविदास घाट तक नौका विहार भी करेंगी. राज्यपाल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन देर शाम काशी तमिल संगमम् के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. उसके बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने गंतव्य को रवाना हो जायेगी.