2 सेमी की रफ्तार से गंगा एक बार फिर उफान पर, नाव संचालन पर लगी रोक...

वाराणसी में गंगा एक बार फिर उफान पर है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक 4 सेमी की रफ्तार से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर से एक बार फिर स्नानार्थियों को स्नान करने दिक्कत होने लगी है.

2 सेमी की रफ्तार से गंगा एक बार फिर उफान पर, नाव संचालन पर लगी रोक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी में गंगा एक बार फिर उफान पर है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक 2 सेमी की रफ्तार से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर से एक बार फिर स्नानार्थियों को स्नान करने दिक्कत होने लगी है. विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर 12 से ज्यादा सीढियां डूब चुकी है. गंगा में उफान के चलते नाव चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. घाटों के आपसी संपर्क बड़ी तेजी से टूट रहे. 

गंगा में उफान को देखते हुए एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने मल्लाहों से बातचीत की और नौका संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. कहा कि जब तक पानी स्थिर न हो जाए, नाव खड़ी रखें. वहीं, जलस्तर बढ़ने से जनजीवन फिर से प्रभावित होने लगा है. दशाश्वमेध घाट की आरती एक अर्चक द्वारा सांकेतिक तौर पर हो रही है.

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 65.88 मीटर पर पहुंच गया है. जबकि, कल सुबह 6 बजे यह 65.10 मीटर और दो दिन पहले 63.74 मीटर पर था. सोमवार को जलस्तर 7 सेंटीमीटर, जबकि आज 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से गंगा में कुछ दिन के लिए उफान आया है. गंगा अभी वार्निंग लेवल से करीब सवा 4 मीटर और खतरे के निशान से सवा पांच मीटर दूर हैं।

वाराणसी में आज सुबह का तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.